¡Sorpréndeme!

यादों में राकेश झुनझुनवाला | 35 साल पहले जो कहा, आज पूरी दुनिया मान रही है

2023-08-14 11 Dailymotion

14 अगस्त 2022. देश के दिग्गज निवेशक और शेयर बाजार (share market) के बिग बुल, राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) इस दुनिया में नहीं रहे. उनकी पहली पुण्यतिथि पर उन्हें करीब से जानने वाले, RaRe एंटरप्राइजेज के CEO उत्पल शेठ और BSE के सदस्य रमेश दमानी ने बताया कि कैसे उन्होंने 35 साल पहले जो बात कही, आज वो पूरी दुनिया मान रही है.